बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 62 प्रतिशत हुआ मतदान

बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 62 प्रतिशत हुआ मतदान

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:57 PM

बहादुरगंज /टेढ़ागाछ. बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. जहां प्रखंड क्षेत्र के कुल 182 मतदान केंद्रों में 181953 मतदाताओं द्वारा मतदान कर कुल 12 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी. जानकारी के अनुसार, लोकसभा निर्वाचन दूसरे चरण में किशनगंज संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत अधिकांश बूथों पर मतदान के शुरुआती दो घंटों के दौरान अधिकांश बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. जैसे जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतार छोटी हो गयी. दोपहर तीन बजे के बाद प्रखंड क्षेत्र में मतदान की गति दुबारा मतदाताओं के आने से तेज हो गयी. जहां मतदान के शुरुआती दो घंटे में 14.05 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा प्रखंड मुख्यालय परिसर में बने कंट्रोल रूम द्वारा उपलब्ध कराया गया. 11:00 बजे तक मतदान का आंकड़ा 24.14 प्रतिशत, तीन बजे तक 47.32 प्रतिशत एवं 06:00 बजे तक 59.01 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान समाप्ति के बाद कुल 62 प्रतिशत मतदान हुआ.

मतदान से वंचित हो गये 106 मतदाता

विदित हो की मतदान केंद्र संख्या 133 मध्य विद्यालय निशंद्रा उत्तर भाग में ईवीएम से जुड़े वीवी पैट में खराबी आने के कारण लगभग एक घंटे तक मतदान बाधित रहा. बाद में उक्त मतदान केंद्र से जुड़े वीवी पैट को बदलकर मतदान प्रारंभ कराया गया. दूसरी ओर समेश्वर पंचायत अंतर्गत बूथ नंबर 168 उत्क्रमित मध्य विद्यालय तकिया पश्चिम भाग में लगभग 106 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में गलत तरीका से विलोपित सूची में डाल देने के कारण लगभग 106 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह गये. जहां मतदाताओं ने मतदान केंद्र पहुंचकर भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित बूथ के बीएलओ पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.

स्काउट गाइड की टीम ने किया सहयोग

गर्मी के बीच जुमे की नमाज के बाद मतदाता मत डालने बूथ पर उत्साह के साथ पहुंचे. प्रखंड अंतर्गत सभी 182 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा. जहां सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 209 आदर्श मध्य विद्यालय बहादुरगंज में महिलाओं के लिए पिंक बूथ विभाग कि ओर से बनाकर सभी प्रकार कि सुविधाएं मुहैया करायी गयी थीं. जहां पिंक बूथ से जुड़े पीठासीन अधिकारी अन्य मतदान अधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी के तौर पर महिलाओं कि तैनाती की गयी थी. मतदान केंद्रों में वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में सहायता हेतु स्काउट गाइड की टीम भी सक्रिय रहकर लोकतंत्र के महापर्व में पूर्ण सहयोग किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version