टीपीएफ फाउंडेशन ने गरीब बच्चों को शिक्षित करने का उठाया बीड़ा

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) किशनगंज ने तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) गुलाबबाग के साथ तेरापंथ भवन किशनगंज में 15वां स्थापना दिवस का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 11:43 PM

किशनगंज. तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) किशनगंज ने तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) गुलाबबाग के साथ तेरापंथ भवन किशनगंज में 15वां स्थापना दिवस का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया. इस दौरान अतिथि वक्ता डॉ बिनोद जी धारेवा ने न केवल टीपीएफ फाउंडेशन के संबंध में अपने अनुभव के बारे में बल्कि टीपीएफ के पीछे के विज्ञान के बारे में भी बताया. इसके अलावा गरीब बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाने जैसे कार्य पर प्रकाश डाला. मुख्य वक्ता प्रो.सजल साहा ने शिक्षा और ज्ञान के बीच अंतर को आगे रखा और समझाया और बताया कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों को बेहतर भविष्य देने में मदद करने के लिए इसे अपने दैनिक जीवन में कैसे शामिल करना चाहिए. अभातेयूप के पूर्व महामंत्री मनीष दफ्तरी ने अपने वक्तव्य में बताया कि किस प्रकार टीपीएफ के माध्यम से हम अपने माइंडसेट के साथ साथ अपने हार्टसेट, हेल्थसेट और सॉलसेट का विकास करके एक सार्थक जीवन जी सकते हैं. मिशन 1313 के प्रायोजकों को प्रशंसा पत्र सौंपे गए जिसका संचालन मंत्री उदित सेठिया द्वारा किया गया.टीपीएफ की की महत्वाकांक्षी शिक्षा योजना के अंतर्गत दफ्तरी ग्रुप के अध्यक्ष राजकरण दफ्तरी ने पांच छात्रों को,चैन रूप दूगड़ और और पवन दफ्तरी ने एक-एक छात्र की शिक्षा में सहयोग का जिम्मा लिया। उनके इस आर्थिक सहयोग की पूरे सदन ने अनुमोदन किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया. मेधावी छात्रों-गौरवी बैद, मान्या दफ्तरी, युविका दफ्तरी, प्रीति जैन, हितांश बाफना को बोर्ड परीक्षा में विशेष उपलब्धि के लिए प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किए गये. इस अवसर पर भिक्षु सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकरण दफ्तरी, नेपाल बिहार सभा के अध्यक्ष चैनरूप जी दुगड़, टीपीएफ अध्यक्ष गुलाबबाग पवन कुमार मालू,टीपीएफ संस्थापक अध्यक्ष गुलाबबाग, डाल चंद जी संचेती, विशिष्ट अतिथि डॉ बिनोद जी धारेवा, मुख्य वक्ता प्रोफेसर सजल साहा, टीपीएफ किशनगंज के अध्यक्ष विनीत दफ्तरी, तेरापंथ महिला मंडल किशनगंज की अध्यक्ष संतोष देवी दुगड़ तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष रोहित दफ्तरी, पुखराज बागरेचा, पुखराज बाफना, तेज करण छाजेड़, नवरत्न बोथरा, राजेश बैद, कमल छोरिया, कमल सेठिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.कार्यक्रम का समापन टीपीएफ गुलाबबाग से प्रज्ञा बैद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. कार्यक्रम का संचालन प्रांजू दफ्तरी एवं ऐश्वर्या दफ्तरी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version