अवैध खनन का गिट्टी लदा ट्रैक्टर जब्त

पोठिया थाना क्षेत्र के ठाकुरगंज इस्लामपुर मुख्य सड़क पोठिया चौक से अवैध खनन कर ले जा रहे एक गिट्टी लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 8:13 PM

किशनगंज.पोठिया थाना क्षेत्र के ठाकुरगंज इस्लामपुर मुख्य सड़क पोठिया चौक से अवैध खनन कर ले जा रहे एक गिट्टी लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है. अंचल अधिकारी मोहित राज को मंगलवार की संध्या गिट्टी ले जा रहे तीन ट्रैक्टर की गुप्त सूचना प्राप्त हुई. जिस पर कार्रवाई करते हुए अंचल अधिकारी मोहित राज ने एक गिट्टी लदे ट्रैक्टर को खदेड़ कर पकड़ा लाया.वं दो ट्रैक्टर भागने में सफल रहा. वहीं ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ट्रैक्टर को जप्त कर पोठिया थाने में रखा गया है.बताते चले की सड़क पर अवैध रूप से दर्जनों ट्रैक्टर चल रहे हैं प्रशासन एवं खनन विभाग के द्वारा समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती है लेकिन अवैध खनन का खेल रुक नहीं रहा है. अगर सूत्रों की माने तो सबसे अधिक खजूरबाड़ी एवं उदगाड़ा के रास्ते बंगाल में भी बालू पहुंचाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version