रेल लाइन पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित
सिलीगुड़ी अलुआबाड़ी रेलखंड के बागडोगरा नक्सलबाड़ी स्टेशन के बीच गुरुवार को एक वृक्ष के रेलवे लाइन पर गिरने के बाद रेलवे का ओवरहेड तार टूट गया .
ठाकुरगंज.सिलीगुड़ी अलुआबाड़ी रेलखंड के बागडोगरा नक्सलबाड़ी स्टेशन के बीच गुरुवार को एक वृक्ष के रेलवे लाइन पर गिरने के बाद रेलवे का ओवरहेड तार टूट गया , इस कारण इस रेल खंड पर रेल यातायात कुछ देर बाधित हुई . बताते चले बागडोगरा स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर वृक्ष गिरने से पटना जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस को सिलीगुड़ी में रोक दिया गया ओर यह ट्रेन अपने नियत समय से डेढ़ घंटा लेट ठाकुरगंज आई . वही अलीपुरद्वार जा रही महानंदा एक्सप्रेस जो ठाकुरगंज से आधा घंटा लेट खुली लेकिन यह ट्रेन बागडोगरा एक घंटा लेट पहुंची वही रेल सूत्रों ने बताया कि इस घटना में मालदा से सिलीगुड़ी आ रही डीएमयू भी प्रभावित हुई. हालांकि बागडोगरा वनविभाग द्वारा तत्परता से रेलवे लाइन से पेड़ हटाने के बड़ा रेल सेवा सामान्य हो पाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है