मोजाबाड़ी महानंदा पुल पर घंटों जाम में फंसे रहे लोग
मोजाबाड़ी महानंदा पुल पर घंटों जाम में फंसे रहे लोग
किशनगंज मंगलवार को किशनगंज बहादुरगंज पथ पर मोजाबाडी स्थित महानंदा पुल पर जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. लोगों को भीषण जाम की स्थिति से दो चार होना पड़ा. सुबह दस बजे जाम से लोग परेशान दिखे. बड़ी गाड़ियों के अलावे मोटरसाईकिल के निकलने भर की जगह नहीं थी. मालूम हो कि महानंदा पुल के दोनों तरफ आए दिन महाजाम की स्थिति पैदा हो जाती है. ब्लॉक चौक से मस्तान चौक तक वाहनों की रफ्तार थम गयी. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. कई वाहन चालकों ने बताया कि आये दिन यहां जाम की स्थिति रहती है लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. जिसके कारण लोग जाम में फंसने को विवश है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के जवान पहुंचे और उन्होंने जाम हटवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है