12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात पुलिस ने अप्रैल माह में वसूले गये छह लाख 92 हजार रूपये

अप्रैल माह में जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 6 लाख 92 हजार जुर्माना वूसला गया है.

किशनगंज.अप्रैल माह में जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 6 लाख 92 हजार जुर्माना वूसला गया है. जिसमें बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों स एक लाख नब्बे हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इस आशय की जानकारी यातायात डीएसपी राजेश कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है. यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आम लोगों के साथ साथ पुलिस वालों को भी यातायात नियमों का पालन करना होगा. पुलिस कर्मी भी हेलमेट लगाकर बाइक चलाते हुए यातायात नियमों का पालन करेंगे. यातायात डीएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि एसपी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि पुलिस कर्मी यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट लगाकर बाइक चलायेंगे. वहीं शहर में अवैध पार्किंग, अवैध रूप से वाहन लगाने वालों पर भी अभियान चलाकर जुर्माना लगाया जाएगा ताकि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके. जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और चालान काटे जाने के लिए हैंड हेल्ड डिवाइस मशीन भी उपलब्ध हैं. फिलहाल मुख्य थानों सदर थाना, ठाकुरगंज थाना,बहादुरगंज थाना, कोचाधामन थाना व यातायात थाने में ये व्यवस्था उपलब्ध है.

दो शराबी गिरफ्तार

किशनगंज. उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा बुधवार की शाम शराब पीने व शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस अभियान में दो लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.दोनों बंगाल की ओर से आ रहे थे. इसके अलावे गलगलिया चेक पोस्ट, रामपुर चेक पोस्ट व अन्य स्थानों पर भी अभियान चलाया गया. यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें