सड़क पर वाहन खड़े करने पर यातायात पुलिस सख्त

शहर की सड़कों पर जहां-तहां खड़े वाहनों की वजह से लगने वाले जाम को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा इन वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 8:12 PM
an image

यातयात नियमों के उल्लंघन मामले में 47 हजार रूपये का वसूला गया जुर्माना किशनगंज.शहर की सड़कों पर जहां-तहां खड़े वाहनों की वजह से लगने वाले जाम को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा इन वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. एसपी सागर कुमार के निर्देश पर पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें टीम में शामिल सहायक अवर निरीक्षक राकेश मिश्रा के द्वारा शहर में अवैध पार्किंग की जांच की गई. अभियान के तहत मंगलवार को नो पार्किंग सहित अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में 47 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. पूर्व में सोमवार को नो पार्किंग में 4 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. जुर्माना की राशि परिवहन नियमों के तहत लगायी गई. मंगलवार को गांधी चौक के पास एक कार चालक पर जुर्माना लगाया गया. यातायात पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान से शहर में सड़क पर वाहन खड़ी करने वालों के विरुद्ध हड़कंप मच गया. हाल के दिनों में हुई शांति समिति की बैठक में शहर में लगातार होने वाली जाम का मुद्दा उठाया जाता रहा है. साथ ही जहां तहां गाड़ी पार्किंग के कारण भी जाम लगने की बात सामने आती रही है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर अभियान शुरू किया गया. श्री मिश्रा ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि वे दुकानों के आगे वाहनों को खड़ा करने की बजाए इसे खाली रखें ताकि लोगों को आने जाने में किसी प्रकार की समस्या का समाना न करना पड़े. वाहनों के सड़काें पर खड़े होने से पूरा दिन इन स्थानों पर जाम की स्थिति बन रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version