लीड सुखद : गलगलिया-अररिया फोरलेन पर आवागमन शुरू
लीड सुखद : गलगलिया-अररिया फोरलेन पर आवागमन शुरू
ठाकुरगंज : 2024 का साल सड़क निर्माण के मामले में सीमांचल के लोगों के लिए सुखद रहा. बिहार के इस पिछड़े सीमांचल में इस वर्ष नए राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन प्रारंभ हो गया. करीब 94 किमी लंबाई में बने गलगलिया-अररिया फोरलेन एनएच पर इस साल से आवागमन शुरू हो गया . इस सड़क होकर आवागमन शुरू होने से बिहार के कई जिलों से पश्चिम बंगाल के पूर्वी क्षेत्र की सीमा तक का सीधा संपर्क हुआ है.
94 किमी लंबी है अररिया-गलगलिया फोरलेन
अररिया-गलगलिया फोरलेन एनएच का निर्माण दो पैकेज को मिलाकर करीब 94 किमी लंबाई में हुआ है. इसके निर्माण की जिम्मेदारी मेसर्स जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड को 10 जनवरी 2022 को दी गई थी.
अररिया-गलगलिया का दो पैकेज में हुआ निर्माण
अररिया-गलगलिया के पहले पैकेज में गलगलिया से बहादुरगंज तक करीब 800.23 करोड़ की लागत से करीब 49 किमी लंबाई में फोरलेन सड़क का निर्माण पूर्ण हुआ था. दूसरे पैकेज में बहादुरगंज से अररिया तक करीब 799.14 करोड़ की लागत से करीब 45 किमी लंबाई में फोरलेन सड़क बनी.79 किमी घटती है दूरी
बागडोगरा से अररिया भाया ठाकुरगंज की दूरी 129 किमी तो बागडोगरा से अररिया भाया पूर्णिया की दूरी 208 किमी है यही 79 किमी की कम दूरी इन दिनों वाहन चालको को एन एच 327 ई होकर आवागमन को मजबूर करता है. जानकारों की माने तो एनएच 327 ई होकर एक ट्रक यदि पास होती हे तो लगभग 10 हजार रुपये की बचत उसको होती है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है