चारों विधान सभा सीटों पर मिली विजयी, 2025 के चुनाव का है ट्रेलर: वरूण

बिहार प्रदेश भाजपा शहरी निकाय के सह संयोजक बरुण सिंह ने कहा कि सेमीफाइनल के बाद अब 2025 के फाइनल की बारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:31 PM

बहादुरगंज. बिहार प्रदेश के चारों विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम में एन डी ए को मिली ऐतिहासिक विजय पर बिहार प्रदेश भाजपा शहरी निकाय के सह संयोजक बरुण सिंह ने कहा कि सेमीफाइनल के बाद अब 2025 के फाइनल की बारी है. जिसे प्रदेश में जारी विकास एवं लोगों के असीम प्यार की बदौलत आसानीपूर्वक हासिल करेंगे. प्रदेश शहरी निकाय के सह संयोजक श्री सिंह ने जबर्दस्त जीत को जनता की जीत बताया. कहा कि उपचुनाव में मिली जीत फाइनल से पूर्व का महज एक ट्रेलर भर है. बस गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को बेसब्री से आगामी उस चुनौती का इंतजार रह गया है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के परिणाम में लालटेन से तेल निकल गया एवम तमाम विरोधी सेमीफाइनल में ही फ्लॉप साबित हो गये. परिणाम सामने है कि 34 साल का अभेद्य किला बेलागंज विधानसभा भी विरोधियों के हाथ से निकल गयी. इससे पहले जीत की खुशी में भाजपा नेता श्री सिंह चुनावी परिणाम आने के साथ ही पटना के प्रदेश भाजपा कार्यालय में जारी जश्न कार्यक्रम में गये एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को बुके व गुलदस्ता भेंटकर उन्हें जीत पर बधाई दी. उधर , महाराष्ट्र सहित बिहार उपचुनाव के परिणाम में एनडीए गठबंधन को मिली प्रचंड विजय पर यहां के भाजपाइयों में जश्न का माहौल है एवं देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को बधाई प्रेषित किया है. बधाई देनेवालों में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण दूबे, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह , नगर भाजपा अध्यक्ष नवीन झा, जीवन ठाकुर, भाजयुमो प्रवक्ता किसलय सिन्हा, नगर पार्षद सितुल सिन्हा, अशोक चतुर्वेदी एवम पूसलाल सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version