प्रशिक्षु आईएएस व अंचलाधिकारी ने दो दलालों को पकड़कर किया पुलिस के जवान
चल कार्यालय में सक्रिय दो दलालों को प्रशिक्षु आईएएस व प्रभारी अंचलाधिकारी प्रद्युम्न सिंह ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है.
किशनगंज.अंचल कार्यालय में सक्रिय दो दलालों को प्रशिक्षु आईएएस व प्रभारी अंचलाधिकारी प्रद्युम्न सिंह ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. मालूम हो कि इनके पास से राजस्व कर्मचारी द्वारा किए गए स्थल जांच की रिपोर्ट, कई लोगों के आवेदन सहित कई दस्तावेज बरामद किए गए है. अंचलाधिकारी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा बार- बार दलाली की शिकायत की जा रही थी जिसके बाद राजस्व कर्मचारियों को यह निर्देश भी दिया गया था कि यदि किसी को काम में उनके द्वारा रखा गया है तो हटा दे लेकिन उसके बावजूद कोई असर नहीं पड़ा, उसके बाद दो दलालों को पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि कर्मियों की मिलीभगत से ही दलाली का धंधा फलफूल रहा था. अंचलाधिकारी ने कहा कि आवेदकों से आवेदन लेकर दलाल उन्हें कार्यालय तक नहीं आने देते है और बाहर से ही उन्हें लौटा देते है. उन्होंने बताया कि अभी पूछताछ चल रही है और पूछताछ के बाद जिस कर्मी की भी संलिप्तता उजागर होगी उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है