ठाकुरगंज.ठाकुरगंज नगर की सफाई के लिए नियुक्त एजेंसी के द्वारा बरती जा रही अनियमितता पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता सह ठाकुरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रद्यूमन सिंह यादव ने एजेंसी के भुगतान को तत्काल रोकने का आदेश दे दिया है. वही 13 फ़रवरी तक स्पस्टीकरण देने का आदेश दिया है. बताते चले ठाकुरगंज नगर की सफाई व्यवस्था हमेशा से विवादों में रही है. लेकिन अब तक के अधिकारियों का वरदहस्त प्राप्त सफाई एजेंसी को पूरी तरह मनमानी की छुट मिली हुई थी. लेकिन पिछले एक माह से ठाकुरगंज नगर पंचायत का कार्यपालक पदाधिकारी का पदभार संभाल रहे प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता प्रद्यूमन सिंह यादव ने ठाकुरगंज नगर पंचायत की सूस्त हो चुके सिस्टम को दुरुस्त करने का बीड़ा उठा लिया है जिसके बाद नगर पंचायत कर्मियों और अन्य संबंधित एजेंसी में हडकंप मचा हुआ है. इस बार उनके निशाने पर नगर की सफाई का जिम्मा उठा रही एजेंसी है. इस एजेंसी पर डोर टू डोर सफाई कार्य, नालों की सफाई उड़ाही इत्यादि कार्यो में लापरवाही बरतने और सफाई कार्य संतोषजनक नहीं रहने का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत के साथ हुए एकरारनामा के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. बताते चले उक्त एकरारनामा की कंडिका संख्या 5 में सफाई कर्मियों को उनका भुगतान उनके खाते में करने का आदेश है लेकिन सफाई कर्मियों का भुगतान नगदी हो रहा था. वहीं सफाई कर्मियों के ईपीऍफ़ और ईएसआईसी राशि का भुगतान नहीं होने की बात भी सामने आई है. वहीं एकरारनामा की कंडिका संख्या 8 के अवहलेना का आरोप भी सफाई एजेंसी पर लगाया गया है. बताते चले उक्त कंडिका मे वार्ड सचिव ( सुपर वाइजर ) डोर टू डोर कचरा उठाव, गली झाड़ू कश , नाली सफाई दल, वाहन दल की निर्धारित मानक संख्या और एजेंसी द्वारा समर्पित माह जनवरी 25 की उपस्थिति पंजी की प्रति में उपस्थिति कम और असंतोषजनक और मानक के विपरीत पाई गई. जिसके बाद प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता प्रद्यूमन सिंह यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए सम्बन्धित एजेंसी पी बी एस फंसिलेटीज प्रा ली पटना को नोटिस थमा दिया है और उससे 13 फ़रवरी तक सफाई मांगी है तब तक भुगतान रोकने का आदेश निर्गत कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है