दिया गया स्वच्छता मित्र एप का प्रशिक्षण
ठाकुरगंज,पोठिया एवं किशनगंज प्रखंड के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों एवं प्रखंड समन्वयकों को स्वच्छता मित्र एप्प से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.
किशनगंज. डीआरडीए स्थित कनकई सभागार में मंगलवार को ठाकुरगंज,पोठिया एवं किशनगंज प्रखंड के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों एवं प्रखंड समन्वयकों को स्वच्छता मित्र एप्प से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें ग्राम पंचायतों में दैनिक स्वच्छता गतिविधियों, कंपोस्ट निर्माण,उपयोगिता शुल्क आदि कार्यो की दैनिक इंट्री करने के तरीके से अवगत कराया गया. विभागीय निर्देशानुसार सभी को य़ह जानकारी दी गई कि जनवरी 2025 से स्वच्छता से संबंधित कार्यो एवं मानदेय भुगतान स्वच्छता मित्र ऐप पर किये गये रिपोर्ट के आधार पर ही होगा. सभी पर्यवेक्षकों को प्रतिदिन वार्डवार अपशिष्ट संग्रहण,पृथक्करण,बिक्री, गीले अपशिष्ट से खाद निर्माण,सभी हाट, बाजारों,एवं संस्थाओं से यूज फी लेने का निर्देश दिया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निदेशक डीआरडीए,जिला समन्वयक एवं जिला सलाहकार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है