मतगणना कार्य का कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए मतगणना कार्य में शामिल सुपर वाइजर को महानंदा सभागार और माइक्रो आब्जर्वर को जिला परिषद, सभागार में मतगणना कार्य से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 7:50 PM

किशनगंज.जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए मतगणना कार्य में शामिल सुपर वाइजर को महानंदा सभागार और माइक्रो आब्जर्वर को जिला परिषद, सभागार में मतगणना कार्य से संबंधित प्रशिक्षण, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में दिया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना 04 जून को कृषि उत्पादक बाजार समिति किशनगंज के गोदाम संख्या 06 में निर्धारित हैl सभी मतगणना सहायक 04 जून के प्रातः 06:00 बजे कृषि उत्पादक बाजार समिति किशनगंज में आकर अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे एवं मतगणना कार्य में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बताया कि बज्रगृह में प्रत्येक राउंड में किस टेबल पर किस मतदान केंद्र का सीयू मतगणना के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. उसका चार्ट एआरओ के द्वारा सभी टेबल पर उपलब्ध कराया जाएगा. सीयू के साथ फॉर्म 17 सी पार्ट 1 काउंटिंग टेबल पर लाया जाएगा. मतगणना सहायक डिस्प्ले को इस प्रकार रखेंगे की कैंडिडेट, इलेक्शन एजेंट, काउंटिंग एजेंट इसे देख सके. माइक्रो आब्जर्वर भी इसी प्रकार सीयू से अभ्यर्थीवार विहित प्रपत्र में मतों को अंकित करेंगे. एआरओ टेबल पर प्रतिनियुक्ति माइक्रो आब्जर्वर टेबुलेशन कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे तथा ऑब्जर्वर निर्देश के आलोक में कार्य करेंगे. ऑब्जर्वर के साथ प्रतिनियुक्त माइक्रो आब्जर्वर लोकसभा निर्वाचन के सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक राउंड के कंप्लीशन सेट तैयार करने में ऑब्जर्वर को मदद करेंगे. बता दें कि बहादुरगंज विधानसभा में 301 मतदान केन्द्र, ठाकुरगंज विधानसभा में 302 मतदान केन्द्र, किशनगंज में 302 मतदान केन्द्र, कोचाधामन में 266 मतदान केंद्र, बायसी विधानसभा में 279 मतदान केंद्र एवम् अमौर विधानसभा में 332 मतदान केंद्र बनाये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version