तीन चरणों में पुलिस पदाधिकारियों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

पुलिस सभागार भवन में सोमवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 7:39 PM

किशनगंज. पुलिस सभागार भवन में सोमवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण एसपी सागर कुमार की मौजूदगी में दिया गया. प्रशिक्षण तीन चरणों में दिया जाएगा जिसमें जिलेभर के सभी स्तर के पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है जिसकी शुरुआत सोमवार को की गई. मिली जानकारी के अनुसार एक जुलाई से कानून की धाराओं में किये जाने वाले बदलाव को लेकर यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें यह बताया गया कि कानून की धाराओं में कुछ बदलाव किए जा रहे है. इसमें कई धाराओं को हटाया गया है. जिन धाराओं की आवश्यकता है वे ही कार्य मे लाये जाएंगे. प्रशिक्षण के तहत किशनगंज पुलिस भी नए कानून को से रूबरू हो रही है.प्रशिक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नए कानूनों को अच्छे से समझ लें. आपके लिए धाराओं को जानना बहुत जरूरी है. इसे प्राथमिकता के रूप में लें. एसपी सागर कुमार ने कहा कि कानून ने कुछ बदलाव किए गए हैं जो एक जुलाई से लागू होगी. इससे पूर्व ही जिले भर के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कुछ धाराओं को नए नाम भी दिए गए हैं तो कुछ अपराध सजा बढ़ाई गई है तो वहीं कुछ में कम की गई है. एसपी ने कहा कि नए कानून में डिजिटल साक्ष्य पर विशेष जोड़ दिया गया है. वही एसडीपीओ गौतम कुमार,प्रशिक्षु डीएसपी व ठाकुरगंज थानाध्यक्ष अदिति सिन्हा,सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version