23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार के इस जिले में शुरु हुआ प्रशिक्षण

किशनगंज : बेरोजगारी की मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों को भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 6 दिवसीय जनरल ईडीपी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

किशनगंज : बेरोजगारी की मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों को भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 6 दिवसीय जनरल ईडीपी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का शुभारंभ डीडीसी मनन कुमार, डीआरडीए निदेशक विकास कुमार, एसबीआई मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक मनोज साह, निदेशक आरसेटी किशनगंज विवेकानंद चौधरी एवं नव पदस्थापित निदेशक नीरज कुमार एवं हेड ट्रेनर जूही परवीन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

समाहरणालय किशनगंज द्वारा प्राप्त प्रवासी मजदूरों की सूची से सोशल डिस्टन्सिंग के मानक के अलोक में कुल 45 मजदूरों के दो बैच में विभक्त कर यह प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया. डीडीसी मनन राम ने कहा कि यह प्रशिक्षण मजदूरों को मालिक बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

सरकार इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए दृढ संकल्पित हैं. उन्होंने आह्वान किया कि अपने सपने को साकार करने की ललक पैदा करें. डीआरडीए निदेशक ने प्रशिक्षुओं को वयक्तित्व विकास पर बल दिया और अपने माइंडसेट बदलने की बात कही. उन्होंने कहा कि आप सफल होकर कई लोगो को रोजगार देने में समर्थ होंगे़ यह क्षमता आप में निहित है़ एसबीआई मुख्य शाखा प्रबंधक मनोज साह ने कहा कि बैंक ऋण देने के लिए तत्पर है़ योग्य लाभुकों को सबल करने हेतु अग्रसर है़ साथ ही लाभुकों को अपनी साख बनानी होती है़

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें