फोटो 7 प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते अधिकारी व अन्य.
प्रतिनिधि, किशनगंज जिले के सदर अस्पताल प्रांगण में आईडीएसपी एवं एचएमपीवि के जागरूकता हेतु जिले के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीएचएम एवं बीएमएनई के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया . सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि आईडीएसपी (इन्टीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम) और एचएमपीवि (ह्यूमन मेटाप्न्यूमोवायरस) के जागरूकता हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एपिडेमियोलॉजिस्ट रीना प्रवीण और डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ प्रीतम घोष ने प्रशिक्षण दिया. उन्होंने आईडीएसपी और एचएमपीवि के बारे में विस्तार से जानकारी दी और जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि एचएमपीवि एक वायरल संक्रमण है जो श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है. यह बीमारी विशेष रूप से बच्चों और वृद्धों में अधिक आम है. इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत और सिरदर्द शामिल हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि आईडीएसपी और एचएमपीवि के जागरूकता हेतु यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है. हमें इन बीमारियों के बारे में जागरूक रहने की आवश्यकता है ताकि हम समय पर कार्रवाई कर सकें और लोगों को बचा सकें. हमें अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना होगा ताकि वे समुदाय को सही जानकारी प्रदान कर सकें.एचएमपीवि एक गंभीर बीमारी है, जो श्वसन तंत्र को प्रभावित करती है
एपिडेमियोलॉजिस्ट रीना प्रवीण ने कहा कि एचएमपीवि एक गंभीर बीमारी है जो श्वसन तंत्र को प्रभावित करती है. इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत और सिरदर्द शामिल हैं. हमें इसके बारे में जागरूक रहने की आवश्यकता है ताकि हम समय पर इलाज करा सकें और जान बचा सकें. हमें अपने आसपास के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि हम एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज बना सकें. कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने कहा कि उन्हें आईडीएसपी और एचएमपीवि के बारे में विस्तार से जानकारी मिली और वे अब अपने समुदाय में जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत उपयोगी था और उन्हें इसका लाभ अवश्य मिलेगा.इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से, स्वास्थ्य विभाग ने आईडीएसपी और एचएमपीवि के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है