परिवहन विभाग ने बस स्टैंड में चलाया जागरूकता अभियान

अभियान के दौरान चालकों की हुई निशुल्क नेत्र जांच

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 9:03 PM

किशनगंज. शहर के वीरकुंवर सिंह बस टर्मिनल में परिवहन विभाग के तत्वावधान में चलाए जा रहे जिला सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चालकों का निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया. शिविर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा दर्जनों चालकों का शिविर में नेत्र जांच किया गया. साथ ही उचित परामर्श ओर इलाज कराने को कहा. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि 1 जनवरी से 31 जनवरी तक जिला सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत रोडवेज परिचालक ऑटो व रिक्शा मोटर साइकिल वाहन चालक को वाहन चलाते वक्त मोबाइल ओर ईयर फोन का उपयोग कदापि नही करने और रास्ते चलते समय दाहिने ओर बायां ओर देखकर चले. उन्होंने कहा कि तेज गति से वाहन नही चलाये ओर किसी भी प्रकार का नशा न करें. परिवहन नियमों का पालन करें. आप स्वयं व अपने परिवार और दूसरों का भी ध्यान रखे. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी सही से होनी चाहिये, इससे दुर्घटना कम होगी. स्पीड ब्रेकर, ओवरब्रिज च रेलवे क्रॉसिंग आदि स्थानों पर वाहन की गति नियंत्रित रखें. डीटीओ अरुण कुमार ने कहा कि गलत क्रॉसिंग से दुर्घटना होने की संभावना होती है. सर्दियों में धुंध के दौरान वाहन चलाते समय धीमी गति रखें और फॉग लाइट व लो बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें. हमेशा अपने वाहन और दूसरे वाहन के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें. विंडशील्ड और शीशे साफ रखें ताकि दृश्यता बेहतर हो. उन्होंने कहा कि ओवरटेकिंग से बचें और अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति न आने दें. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के द्वारा समुचित उपचार के निर्देशित किया गया. नेत्र शिविर में 200 लोगो का सफलता पूर्वक जांच किया गया और परिवहन विभाग के द्वारा निःशुल्क चश्मा भी दिया जायेगा. इस शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी का सहयोग भरपूर रहा. इस अवसर पर सचिव रेड क्रॉस सचिव मिक़्क़ी साहा, एमवीआइ सर्वेश कुमार, रविंदर कुमार, तरुण कुमार, चंचल मुखर्जी, मौसम राज व नेत्र चिकित्सक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version