एनएच 27 सर्विस रोड पर अनाधिकृत रूप से खड़े ट्रकों को परिवहन विभाग ने हटाया

एनएच 27 के सर्विस रोड पर अनधिकृत रूप से खड़े ट्रकों को परिवहन विभाग के द्वारा हटवाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:05 PM

किशनगंज. एनएच 27 के सर्विस रोड पर अनधिकृत रूप से खड़े ट्रकों को परिवहन विभाग के द्वारा हटवाया गया. शनिवार की सुबह धर्मगंज चौक से किशनगंज रेलवे स्टेशन तक सर्विस रोड पर परिवहन विभाग द्वारा भारी पुलिस बल के साथ यह अभियान चलाया गया. बताते चलें कि रेलवे स्टेशन के निकट ओवरब्रिज के नीचे वाहन मालिक अपने ट्रकों को खड़ा रखते हैं. सर्विस रोड के किनारे सैकड़ों की संख्या में खड़े छोटे-बड़े ट्रकों के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. साथ ही जाम की समस्या भी बनी रहती थी, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिकायत की थी. ट्रकों को हटाए जाने के बाद एक शख्स ने कहा कि प्रशासन यदि ट्रकों को हटवा रहा है तो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जानी चाहिए. आये दिन इन वाहनों से लोगों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है. वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि शिकायत के बाद वाहनों को हटवाया गया है और सख्त हिदायत भी दी गयी है. आगे अगर यहां ट्रक लगाया जाता है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा. साथ ही विभाग के प्रावधानों के अनुसार जुर्माना भी लगाया जाएगा. इस दौरान सदर थाना के एसआई शाहनवाज खान, पुलिस कर्मी, नगर परिषद के कर्मी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version