प्रेमजाल में फंसाकर यौन शोषण करने का आरोपित गिरफ्तार

पोठिया थाना क्षेत्र से लव-सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है. इसका खुलासा तब हुआ जब आरोपित युवक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 8:52 PM

पोठिया. पोठिया थाना क्षेत्र से लव-सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है. इसका खुलासा तब हुआ जब आरोपित युवक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कांड की अनुसंधानकर्ता पीएसआई मनीषा कुमारी ने आरोपित युवक को थाना क्षेत्र के गोरुखाल पंचायत अंतर्गत एक गांव से गिरफ्तार किया है. बीते दिनों पीड़िता ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी. कांड के मुख्य आरोपित अलफराज (25 वर्ष) पिता स्व फारूक आलम ने लड़की को प्रेम-जाल में फंसा कर तथा शादी का प्रलोभन देकर 2 वर्षो तक योन-शोषण करता रहा. पीड़िता ने धटना को लेकर 13 लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. दरअसल,पूरा मामला पोठिया थाना क्षेत्र के गोरुखाल पंचायत स्थित एक गांव का है. युवती को अलफराज नाम के युवक से पहले दोस्ती हुई फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. प्यार का ऐसा परवान चढ़ा की फोन पर बातचीत करते-करते दोनों एक दूसरे से मिलने-जुलने लगे. जिसके बाद लड़की गर्भवती हो गयी और युवक ने शादी का प्रलोभन देकर लड़की का जबरन गर्भपात कराया. गर्भपात के बाद युवक ने जब दूसरी शादी करने की फैसला लिया तो लड़की के पांव तले की जमीन खिसक गयी. पूरी घटना को लेकर पीड़िता ने बीते छह अगस्त को पोठिया थाना में आवेदन देकर थानाध्यक्ष निशांकान्त कुमार से न्याय की गुहार लगाई थी. ईधर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version