ठाकुरगंज.पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है. ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं. बिना पेड़ों के जीवन संभव नही है पर्यावरण को अनुकूल रखने के लिये हम सभी को वृहद पौधरोण करना चाहिए. क्योंकि पेड़ ही हमारे जीवन का आधार है अगर आधार खत्म हो गया तो समझो जीवन ही समाप्त है. हम सभी लोगों को हर त्यौहार, जन्मदिन पर एक एक पेड़ लगाना चाहिए जितने ज्यादा पेड़ होगे उतना ही हमारा पर्यावरण अनुकूल रहेगा. हरे भरे पेड़ों को किसी भी कीमत पर काटना नहीं चाहिए. ये बातें पटेसरी पंचायत के कटहलडांगी गांव के अमृत सरोवर में पौधरोपण के दौरान बीडीओ अहमर अब्दाली ने कही. इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए कहा कि हर बच्चे को फादर डे, मदर डे, सिस्टर डे के साथ हर रिश्ते के नाम एक पेड़ लगाना चाहिए. जब पेड़ बड़े होगे तो यही पेड़ हमें हमेशा ही अपने रिश्तों की याद दिलाते रहेगे. इस दौरान पंचायत की मुखिया निखत परवीन भी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है