गुरुद्वारा सिख सभा में वीर साहिबजादों को दी गयी श्रद्धांजलि

गुरुद्वारा सिख सभा में वीर साहिबजादों को दी गयी श्रद्धांजलि

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 11:25 PM
an image

किशनगंज शहर के महावीर मार्ग स्थित गुरुद्वारा सिख सभा में गुरुवार को वीर बाल दिवस मनाया गया. इस मौके पर दर्जनों की संख्या में लोग शामिल हुए और वीर साहिबजादों के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर साहबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की. गौरतलब हो कि सिख इतिहास और भारतीय संस्कृति में आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है. बता दे कि आयोजित कार्यक्रम में सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के दो छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम में मौजूद गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा ने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में सभी समाज के लोगों के शामिल हुए और वीर साहिबजादों के बलिदान से सभी को अवगत करवाया गया. वहीं सचिव सरदार सूरज सिंह ने कहा कि साहबजादों के बलिदान से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर मौजूद भाजपा नेता जयकिशन प्रसाद ने कहा कि बीते 2022 से हर साल वीर साहिबजादों के शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि आने वाली पीढ़ियां उन्हें योगदान को याद रख सके. मौके पर सरदार लखविंदर सिंह, सूरज सिंह, गगनदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, अजीत सिंह, यशपाल सिंह, अमरदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, लखवीर कौर, हरप्रीत कौर, डॉ शेखर जालान, डॉ प्रेरणा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version