Loading election data...

शहीद लांस नायक अर्जुन दास को पुण्यतिथि पर एसएसबी 19 वीं वाहिनी के अधिकारियों व जवानों ने दी श्रद्धांजलि

19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा बुधवार को वाहिनी के वीर शहीद लांस नायक अर्जुन दास की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 8:06 PM

पौआखाली. 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा बुधवार को वाहिनी के वीर शहीद लांस नायक अर्जुन दास की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई. इस दौरान वाहिनी के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा ने शहीद लांस नायक के शहादत को नमन करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. विशेष सम्मान गार्ड द्वारा शहीद के सम्मान में शोक शस्त्र की कार्यवाही कर सम्मान दिया गया. दो मिनट का मौन धारण कर शहीद की पुण्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. इस अवसर पर कमान्डेंट स्वर्णजीत शर्मा ने कहा कि शहीद लांस नायक अर्जुन दास पुत्र जोगेंद्र चंद दास एवं श्रीमती सुभद्रा बाला दास, गांव-पश्चिमी गोकुलनगर, डाकघर- पश्चिमी गोकुलनगर, वाया-सेकेर्टोक, जिला-पश्चिमी त्रिपुरा, त्रिपुरा राज्य के रहने वाले थे.11 सितंबर 2002 को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल का यह वीर जवान जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र में राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार मो युसूफ भट्ट को सुरक्षा प्रदान करते वक्त आतंकवादियों द्वारा लगाये गए घात की चपेट में आ गए और आतंकवादियों से लोहा लेते वक्त उनके सिर पर गोली लगने के कारण वीरगति को प्राप्त हो गए थे. इस वीरता एवं अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए वीर शहीद लांस नायक अर्जुन दास को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज नमन करता है कमांडेंट श्री शर्मा ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा है कि यह बल और परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है जिसे कभी पूरा तो नहीं किया जा सकता, लेकिन उनकी शहादत को याद कर हम उन्हें सदैव याद करते रहेंगे.इस दौरान बताया गया है कि वाहिनी द्वारा शहीद के पैतृक गाँव में विशेष वाहक भी भेजा गया है जो उनके परिवार के साथ उनकी पुण्यतिथि में शरीक हो कर उनके उत्तराधिकारियों को वाहिनी का उनके साथ होने का एहसास दिलाएंगे और उनके परिवारजनों को सम्मानित करेंगे.कार्यक्रम के दौरान उप कमान्डेंट एम.ब्रोजेन सिंह,निरीक्षक शंकर मण्डल,निरीक्षक बीजेन्द्र कुमार ठाकुर सहित बल के अन्य अधीनस्त अधिकारीगण और समस्त जवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version