ठाकुरगंज. एसएसबी 19 वी बटालियन मुख्यालय में सोमबार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया . इस दौरान शहीद जवानों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करने के लिए एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.वही जवानों और अधिकारियों ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान वीर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कमान्डेंट स्वर्ण जीत शर्मा के द्वारा पुष्प गुच्छ समर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इसके बाद शोक शस्त्र की कार्यवाई संपन्न की गई, इस दौरान 19वीं वाहिनी के कमांडेंट ने शहीद जवानों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि इन वीरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी. इस मौके पर बलकर्मियों ने यह संकल्प लिया कि वे शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन और अधिक निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे. इस कार्यक्रम में राजीव शर्मा, उप कमान्डेंट, एम् ब्रोजन सिंह, उप कमान्डेंट, जगजीत बहादुर जेग्वार, उप कमान्डेंट, सभी अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य जवानों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है