19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हिंदू को घर में त्रिशुल रखे, पूजा कीजिए इसकी, जरूरत पर काम आ सकता है: गिरिराज

.केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म दुनिया का एकमात्र धर्म है, जो सभी धर्म का सम्मान करता है. हम धर्म की रक्षा करने वाले संकल्प पर रहने वाले लोग हैं. उन्होंने हिंदुओं से अपने धर्म की रक्षा करने की भी अपील की.

किशनगंज.केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म दुनिया का एकमात्र धर्म है, जो सभी धर्म का सम्मान करता है. हम धर्म की रक्षा करने वाले संकल्प पर रहने वाले लोग हैं. उन्होंने हिंदुओं से अपने धर्म की रक्षा करने की भी अपील की. उन्होंने कहा- धर्म की रक्षा करेंगे, तो धर्म आपकी रक्षा करेगा. अब हर हिंदू को त्रिशूल रखना चाहिए और उसकी पूजा भी करनी चाहिए, ताकि बुरे वक्त पर वही त्रिशूल आपकी रक्षा कर सके. वे मंगलवार को हिंदू स्वाभिमान यात्रा के क्रम शहर के गांधी चौक पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यात्रा का मकसद हिन्दुओं को जगाना है और यहां से हिन्दुओं को जगाकर जाऊंगा. उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा जब हम करते हैं तभी धर्म हमारी रक्षा करता है. किशनगंज भारत व बिहार का अंग है, क्या इसे बांग्लादेश बनाना चाहते हो. केंद्रीय मंत्री ने यात्रा में साथ लेकर चल रहे त्रिशूल को दिखाते हुए कहा कि यह त्रिशूल आप अपने घर में रखे. इसकी मैं पूजा करता हूं और जब कोई आप पर हमला करेगा तो यह महादेव के रूप में आपकी रक्षा करेगा. उन्होंने कहा कि हमारे देवी देवताओं के अस्त्र – शास्त्र हम पूजते है लेकिन कभी काली पूजा तो कभी दुर्गा पूजा में पूजते है. अपने घर में रखे यही दिखाने के लिए मैं इसे लाया हूं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मैंने इन पांच जिलों का दौरा सोच समझ कर शुरू किया हूं. हमारे धन, धरती खतरे में है. सोची समझी रणनीती के तहत लव जेहाद और अब शिक्षा जेहाद भी चल रहा है. इसी से हमें हिन्दुओं को जगाकर रक्षा करनी है. उन्होंने कहा कि हमें डराने की कोशिश करते हैं. कभी किसी हिंदुओं ने देश के किसी भी कोने में तजिया पर एक पत्थर नहीं फेंका. हम हिन्दू स्वाभिमान यात्रा को लेकर पांच जिलों में घूम कर आए है तो किसी जिले में दंगा फसाद हुआ क्या. सब जगह का माहौल बेहतर था. केंदीय मंत्री ने कहा कि ये अंग्रेजों का शासन नहीं है. उन्होंने कहा कि हिंदु वह हैं जिसे चुप रहना आता है. भारत एक सेक्युलर देश है हम इसे निभा रहे है. उन्होंने कहा कि हमें कमजोर मत समझे और हमें गिनती मत सिखाएं. गांधी चौक में कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री रूईधासा मैदान पहुंचे और वहां से सीधे बागडोगरा के लिए रवाना हो गए. हालांकि रूईधासा मैदान में सभा नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें