ई-रिक्शा चालक व ऑटो की मनमानी से आमजन परेशान
ठाकुरगंज नगर के विभिन् चौक-चौराहों पर प्रतिदिन लोगों को ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से परेशानी उठानी पड़ती हैं.
ठाकुरगंज. ठाकुरगंज नगर के विभिन्चौन क-चौराहों पर प्रतिदिन लोगों को ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से परेशानी उठानी पड़ती हैं. जिससे विवश होकर राहगीरों व अन्य वाहन चालकों को बाहर निकलने का रास्ता ढूढना पड़ता है. ई रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते शहर की विभिन्न सड़कों पर हमेशा जाम की स्थिति बन जाती है. हालात तो यह है की इन ई रिक्शा चालकों की मनमानी इतनी हो गई है जहां मन वही स्टेंड बना लिया. लोगों ने बताया कि ऑटो चालकों की मनमानी इस कदर बढ़ गयी है की स्थानीय पुलिस के मना करने के बावजूद भी चालक सड़क के आसपास इधर-उधर तितर-बितर करके अपने वाहनों को खड़ा कर सवारी को उतारने व बैठाने के काम में लगे रहते हैं. जिसके कारण सड़क पर आने-जाने वाले छोटे-छोटे वाहनों को निकलने का रास्ता नही मिल पाता और जाम की समस्या बन जाती है. जब कि जाम की स्थिति में दर्जनों बङे व छोटे वाहन कतार में खड़ी हो जाती हैं. इस हालत में छोटे वाहन चालकों के साथ-साथ अन्य राहगीरों को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. लोगों ने बताया कि मुख्य मार्ग , सोनार पट्टी , हॉस्पिटल , बस पडाव से रेल गुमटी जाने वाले मार्ग पर सबह और शाम जाम की समस्या हर दिन देखने को मिल जाती है. जहां ऑटो व ई रिक्शा चालक मुख्य रास्ते और चौक के समीप ही अपने वाहनों को जैसे-तैसे कर के खड़ा कर देते हैं. जिसके चलते राहगीर व अन्य वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बाजार की मुख्य सड़कों पर रूक-रूक कर लगने वाली जाम में स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा एंबुलैंस से अस्पताल या उच्च चिकित्सा संस्थान जाने वाले मरीजों, ऑफिस जाने वाले पदाधिकारियों, ट्रेन, बैंक या ब्लॉक जाने वाले आमलोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है