पौआखाली रेलवे स्टेशन मार्ग पर जाम से आमजन परेशान
पौआखाली रेलवे स्टेशन मार्ग में भीषण जाम की समस्या खड़ी हो रही है इससे कब मुक्ति मिलेगी. जाम के कारण सुचारू रूप से आवागमन में लोगों को भारी परेशानी होती है.
पौआखाली. पौआखाली रेलवे स्टेशन मार्ग में भीषण जाम की समस्या खड़ी हो रही है इससे कब मुक्ति मिलेगी. जाम के कारण सुचारू रूप से आवागमन में लोगों को भारी परेशानी होती है. दरअसल, पौआखाली डाकबंगला चौक में नेशनल हाइवे 327 ई के सर्विस रोड से रेलवे स्टेशन, पांचगाछी डुमरिया जाने वाली मुख्य सड़क में हाइवे मार्ग के सर्विस रोड से लेकर रेलवे स्टेशन मोड़ जहां रेलवे लाइन का अंडर पासिंग है वहां तक भीषण जाम की समस्या बनी रहती है. बता दें कि यहां मुख्य सड़क के किनारे किनारे अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है, इसके अलावे सड़क पर जहां तहां जैसे तैसे ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के द्वारा सवारी लेने व उतारने के चक्कर में अपनी वाहनों को खड़ा कर देना, सब्जी, फल, मुर्गा मुर्गी वालों से लेकर ठेले वाले तक सड़क से बिल्कुल ही सटाकर दुकान लगाना आदि का मुख्य कारण हैं. इस मार्ग के जरिए रेलवे प्रोजेक्ट पर हो रहे कार्यों के लिए रॉ मैटीरियल लाने ले जाने वाले भारी वाहनों का अकसर प्रवेश होता है तब भीषण जाम और भी समस्या खड़ी करती है, लोग जाम में काफी देर फंसे रह जाते हैं. यहां लगने वाली भीषण जाम को छुड़ाने में स्थानीय पुलिस का पसीना भी छूटने लगता है. गौरतलब है कि इसी जगह पर सेंट्रल बैंक ऑफ डुमरिया की एक शाखा भी है जहां इसी भीड़ भाड़ और जाम आदि का फायदा उठाकर चोर उचक्कों के द्वारा बैंक ग्राहकों से कई बार बाइक की डिक्की तोड़कर पैसे चुरा लेने की घटना भी घटित हुई है. करीब डेढ़ माह पूर्व डीएम तुषार सिंगला जब रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे तब पैआखाली नगर के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू उनके समक्ष जाम और अतिक्रमण का मुद्दा उठाया था, तब डीएम श्री सिंगला ने इसके लिए आवश्यक कार्रवाई का भोरोसा दिया था. हालांकि रेलवे स्टेशन बन जाने से इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही तेज हो गई है जिस कारण सड़क पर ट्रैफिक बढ़ गया है इसलिए मुख्य सड़क के चौड़ीकरण की आवश्यकता भी अब महसूस की जाने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है