ठाकुरगंज (किशनगंज0। कटिहार रेल मंडल के यात्री पिछले कई दिनों से परेशान है. अलुआबाड़ी रोड और किशनगंज स्टेशन पर हो रहे कार्यो के कारण इस रूट की लगभग सभी ट्रेने कई दिनों तक तो रद्द रही. वही घोषणा के बावजूद ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं होने से आम यात्री परेशान है. बताते चले कटिहार मंडल के कॉमन लूप लाईन के प्रावधान और यार्ड रिमॉडलिंग के साथ इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कमीशनिंग के लिए किशनगंज और अलुआबाड़ी रोड स्टेशन पर प्री नॉन – इंटरलॉकिंग एवं नॉन – इंटरलॉकिंग कार्यों को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द, आंशिक रद्द, मार्ग परिवर्तन और पुनर्निर्धारित किया गया था. जिसके बाद कुछ ट्रेनों को जिनमें लोकल ट्रेने है 4 मई से 8 मई तक पूरी तरह रद्द किया गया. वही लंबी दूरी की ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया था. पूर्व में दी गई सूचना के अनुसार बालुरघाट – सिलीगुड़ी जंक्शन – बालुरघाट इंटरसिटी एक्सप्रेस को 05 से 08 मई तक ही रद्द किया गया था लेकिन गुरुवार 9 मई को जब यात्री इस ट्रेन में यात्रा के लिए स्टेशन पहुंचे तो उन्हें इस ट्रेन के पुनः रद्द रहने की सूचना दी गई. वहीं ठाकुरगंज होकर चलने वाली कंचन कन्या एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस और कैपिटल एक्सप्रेस को का रुत भी इन दिनों डाइवर्ट किया गया लेकिन डाइवर्ट किये गए स्टेशन से आने के लिए रेलवे ने यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की. जिससे यात्रियों को अलुआबाड़ी रोड स्टेशन पर उतर कर निजी वाहन चालकों के मनमाने भाड़े पर घर पहुंचना पड़ा. इस मामले में बुधवार को कैपिटल एक्सप्रेस से ठाकुरगंज आये पिपरिथान निवासी दिनेश साह ने बताया कि कल मेरा कैपिटल एक्सप्रेस में पटना से ठाकुरगंज का टिकट बुक था लेकिन ट्रेन डाइवर्ट किये जाने के कारण अलुवाबाडी में उतरना पड़ा.जहां से रेलवे को ठाकुरगंज के लिए बसों की वैकल्पिक व्यवस्था करनी थी जो नहींं किया गया. इसलिए निजी वाहन चालक के मनमाने भाड़े पर उन्हें घर आने को विवश होना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है