रेलवे माल गोदाम के सामने जलजमाव से परेशानी
किशनगंज रेलवे स्टेशन में मालगोदाम परिसर में कई दिनों से लगा जलजमाव रेल यात्रियों व स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
किशनगंज.किशनगंज रेलवे स्टेशन में मालगोदाम परिसर में कई दिनों से लगा जलजमाव रेल यात्रियों व स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. पानी इतना गंदा हो चुका है कि लोगो को इससे निकलने वाले दुर्गंध से जीना मुहाल हो गया है. माल गोदाम परिसर के सामने जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से कई दिनों से यहां जलजमाव हो गया है. मालूम हो कि एनएच 27 की दिशा में ही किशनगंज रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सबसे ज्यादा आवाजाही होती है और जहां से यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर दो में जाते है, उसी दिशा में मालगोदाम परिसर है. यही यह जलजमाव अब परेशानी का सामना करना पड रहा है. रेल यात्रियों व मालगोदाम परिसर के लोगो ने रेल प्रशासन से उक्त जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है ताकि इस दुर्गंध वाले पानी से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है