पोठिया. पोठिया थाना अंतर्गत बुढ़नई पंचायत के डांगीबस्ती गांव के समीप किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क पर रविवार की सुबह तेज रफ़्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरादर ठोकर मार दिया. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ट्रक सड़क के नीचे पलट गया. ग्रामीणों द्वारा ट्रक चालक व हेल्पर को ट्रक का शीशा तोड़कर बाहर निकाला. घायल ट्रैक्टर चालक का उपचार चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बुढ़नई पंचायत के डांगीबस्ती वार्ड संख्या दस गांव निवासी ट्रैक्टर चालक मोहम्मद जावेद रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे डांगीबस्ती स्थित खेत से धान लोड कर सड़क पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश कर रहे थे जबकि दो व्यक्ति सड़क पर खड़े होकर ठाकुरगंज की ओर से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक को हाथ के इशारे से रोकने का संदेश दे रहे थे. लेकिन ट्रक की रफ़्तार तेज होने के कारण चालक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जा गिरे जबकि सड़क के नीचे खेत मे कुछ किसान नाश्ता कर रहे थे ट्रक आते देख किसानों ने भागकर अपनी जान बचाई परन्तु एक मजदूर की साइकिल ट्रक के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गयी.. ग्रामीणों की मदद से ट्रक चालक एवं हेल्पर को ट्रक का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया फिलहाल ट्रक चालक एवं ट्रैक्टर चालक तीनों इलाजरत हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया. इंजन सड़क के दूसरे छोर पर जा गिरे, वहीं ट्रेलर सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गया. ग्रामीणों ने चिचुवाबाड़ी पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. सूचना पाकर चिचुवाबाड़ी पुलिस कैंप प्रभारी मनी भूषण समेत आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों को सड़क के नीचे पलटे ट्रक के केबिन से किसी की आवाज सुनायी दी तो ग्रामीणों ने ट्रक के सामने का शीशा तोड़कर उसमें दबे चालक व हेल्पर को बाहर निकाला. ट्रक चालक व हेल्पर दालकोला के निवासी है. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए स्थानीय डांगीबस्ती ट्रैक्टर चालक मेहबूब आलम के पुत्र मोहम्मद जावेद उम्र 20 वर्ष को उपचार के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां ट्रक चालक हेल्पर एवं ट्रैक्टर चालक का उपचार चल रहा है. ट्रैक्टर चालक जावेद की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है