सड़क दुर्घटना में ट्रक क्षतिग्रस्त, चालक घायल
एन एच 327 ई अररिया- बहादुरगंज पथ कोचाधामन प्रखंड के शीतलनगर हीरो शॉ रूम के सामने घने कोहरे के बीच मंगलवार को गौहाटी से मुजफ्फरपुर जा रही टाटा कम्पनी की 22 चक्का ट्रक व डंफर के बीच टक्कर हो गयी.
विशनपुर. एन एच 327 ई अररिया- बहादुरगंज पथ कोचाधामन प्रखंड के शीतलनगर हीरो शॉ रूम के सामने घने कोहरे के बीच मंगलवारगौहाटी से मुजफ्फरपुर जा रही टाटा कम्पनी की 22 चक्का ट्रक व डंफर के बीच टक्कर में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में चालक को हल्की चोट आयी जबकि सह चालक बाल-बाल बच गये. वहीं डंफर कोहरे के फायदा उठा कर भाग निकलने में सफल रहा. स्थानीय लोगों के अनुसार डंफर चालक के नियंत्रण से बाहर होने के कारण डंफर डिवाइडर पर चढ़ गया. येन मौके पर डंफर के पिछले भाग को तेज रफ्तार ट्रक ने जोड़दार टक्कर दे मारी. जिससे ट्रक का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं घटना की सूचना पर कोचाधामन पुलिस घटना स्थल पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है