टीवीएस ने इलेक्ट्रिक स्कूटर किया लॉन्च

मोटर बाइक कंपनी टीवीएस ने इलेक्ट्रिकल स्कूटर आईक्यूब और अपाचे 160 सीसी के नए मॉडल को लॉन्च किया है.शहर के कॉलेज रोड स्थित अहमद टीवीएस शो रूम में बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को लॉन्च लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 8:00 PM

किशनगंज.मोटर बाइक कंपनी टीवीएस ने इलेक्ट्रिकल स्कूटर आईक्यूब और अपाचे 160 सीसी के नए मॉडल को लॉन्च किया है.शहर के कॉलेज रोड स्थित अहमद टीवीएस शो रूम में बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को लॉन्च लिया.इस अवसर पर वार्ड पार्षद अंजार आलम,अहमद टीवीएस के निदेशक एजाज़ अहमद एवं मो. मोबाश्शीर ने बताया कि इक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वेरिएंट में लॉन्च की गई है. जो एक फुल चार्जिंग में 75 किलोमीटर से 100 किलोमीटर तक चलेगी.इसके साथ ही अपाचे की नई मॉडल भी काफ़ी आकर्षक रूप में लांच किया गया जो अपने आप में एक बेहतरीन अनुभव का आनंद देगी.सहित सभी ब्लॉक के टीवीएस डीलर ओनर्स के साथ टीवीएस शोरूम के सभी एम्प्लॉय एवं समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे. मोटर बाइक कंपनी टीवीएस ने इलेक्ट्रिकल स्कूटर आईक्यूब और अपाचे 160 सीसी के नए मॉडल को लॉन्च किया है.शहर के कॉलेज रोड स्थित अहमद टीवीएस शो रूम में बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को लॉन्च लिया.इस अवसर पर वार्ड पार्षद अंजार आलम,अहमद टीवीएस के निदेशक एजाज़ अहमद एवं मो. मोबाश्शीर ने बताया कि इक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वेरिएंट में लॉन्च की गई है. जो एक फुल चार्जिंग में 75 किलोमीटर से 100 किलोमीटर तक चलेगी.इसके साथ ही अपाचे की नई मॉडल भी काफ़ी आकर्षक रूप में लांच किया गया जो अपने आप में एक बेहतरीन अनुभव का आनंद देगी.सहित सभी ब्लॉक के टीवीएस डीलर ओनर्स के साथ टीवीएस शोरूम के सभी एम्प्लॉय एवं समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version