विवाहिता की हत्या के आरोप में दो आरोपितों को भेजा जेल
विवाहिता की हत्या के आरोप में दो आरोपितों को भेजा जेल
पोठिया. थाना क्षेत्र के नौकट्टा पंचायत अंतर्गत घियागांव में नवविवाहित की हत्या के आरोप में शुक्रवार को पुलिस ने दो नामजद आरोपितों को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि मृतका के पिता सफीर आलम के आवेदन पर थाना कांड संख्या 396/24 दर्ज कर जांच शुरू की गयी और नामजद आरोपित अजहर आलम एवं मृतका की सास मुस्तेरुन को महिला पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है