22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्सटॉर्शन मामले में दो आरोपित न्यायालय में किया आत्मसमर्पण, एक महिला आरोपित रामपुर चेक पोस्ट से गिरफ्तार

जिले के बहूचर्चित सेक्स्टोर्शन मामले में पुलिस की लगातार दबिश के कारण फरार चल रहे एक महिला एवं एक पुरूष आरोपित ने न्यायालय में मंगलवार को आत्मसमर्पण किया है.

पांच फरार आरोपितों के घर पर चस्पाया गया था इश्तिहार पुलिस के दवाब के बाद दो आरोपितों ने न्यायालय में किया सरेंडर किशनगंज.जिले के बहूचर्चित सेक्स्टोर्शन मामले में पुलिस की लगातार दबिश के कारण फरार चल रहे एक महिला एवं एक पुरूष आरोपित ने न्यायालय में मंगलवार को आत्मसमर्पण किया है. मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगंज देशियाटोली निवासी आरोपित असगर व धनपुरा कोचाधामन निवासी नाजमीन ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. वहीं इसी कांड की आरोपित रोशनी परवीन को पुलिस ने रामपुर चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तार किया है. किशनगंज पुलिस के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सूचना मिली कि सेक्स स्कैंडल मामले में दर्ज किशनगंज थाना कांड संख्या 370/24 में शामिल एक महिला आरोपित रोशनी प्रवीण कोचाधामन निवासी जो पूर्णिया से सिलीगुड़ी की ओर जा रही है. टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए किशनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर चेक पोस्ट पर नाका लगाते हुए उसे गिरफ्तार किया गया. इस कांड के मुख्य आरोपित कोचाधामन सोन्था निवासी फरहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं. फरार चल रहे एक आरोपित नकी अनवर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी जारी है. प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राकेश कुमार व डीआईयू की टीम कार्रवाई में शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें