आरोपित को पकड़ने गयी पुलिस को परिवारजनों के विरोध का करना पड़ा सामना, आरोपित को भगाने वाले दो लोग गिरफ्तार

किसी पुराने केस के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने गये पुलिस दल के साथ गाली - गलौज एवं हाथापाई करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला शनिवार की सुबह 5 बजे बहादुरगंज थाना क्षेत्र के दुलाली गांव का है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:31 PM

आरोपित को भगाने व पुलिस के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज बहादुरगंज.किसी पुराने केस के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने गये पुलिस दल के साथ गाली – गलौज एवं हाथापाई करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला शनिवार की सुबह 5 बजे बहादुरगंज थाना क्षेत्र के दुलाली गांव का है. इस दौरान छापेमारी टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को मामूली चोट भी आयी है. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद चोटिल पुलिसकर्मियों की स्थिति सामान्य है. इस बीच बहादुरगंज पुलिस ने मामले में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. मिली सूचना के अनुसार बीते 20 अक्टूबर को दर्ज थाना कांड संख्या 294 / 2024 के प्राथमिकी अभियुक्त एहसान आलम पिता हबीबुर्रहमान की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दुलाली गांव स्थितआरोपित के घर पर पहुंची थी. छापेमारी दल में स्वयं थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष , गश्ती दल के पदाधिकारी सहित कई पुलिस अधिकारी व कर्मी शामिल थे. जहां घर के सदस्य मौके पर विरोध करने लगे. हो – हल्ला के बीच ही पुलिस की नजर सदस्यों द्वारा नामजद आरोपित को घर – आंगन के पिछले दरवाजे से निकाल देने पर भी पड़ी. छापेमारी में शामिल अधिकारियों ने घर के सदस्यों को दर्ज केस के बाबत बहुत समझाने की भी कोशिश की. लेकिन घर वाले कुछ सुनने को तैयार ही नहीं थे. उल्टे वे गाली – गलौज व हाथापाई पर उतर आये. नामजद आरोपित को भगाने के मामले में शामिल 30 वर्षीय जावेद इकबाल पिता हबीबुर्रहमान एवं 20 वर्षीय मुकर्रम पिता नुरुल हसन को पुलिस ने धर – दबोचा एवम गिरफ्तार कर थाना ले आयी. थानाध्यक्ष निशा कांत कुमार ने मामले के बाबत पूछे जाने पर बताया कि मामले में थाना कांड संख्या 35 / 2025 में जावेद इकबाल एवं मुकर्रम सहित 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कांड में शामिल दोनों ही नामजद आरोपितों को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गहन छानबीन व आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version