सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 10:56 PM

कोचाधामन. प्रखंड की मौलाना असरारुल हक कासमी सड़क (डीवी 50) पर प्रखंड के बोआलदह पंचायत के अनारकली स्थित अजमत इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने अज्ञात वाहन के ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप घायल हो गये हैं. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से किशनगंज भेजा गया. घायलों की पहचान नजरपुर पंचायत के चमनपुर गांव यशदानी (25) तथा अलता कमलपुर पंचायत के मनसुरा गांव के नमूना खातून (22) के रूप में हुईं. दोनों रिश्ते में मामा-भांजी है. दोनों मोटरसाइकिल से बड़ीजान गांव अपने रिशतेदार के घर जा रहे थे. इसी दौरान अजमत इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने अज्ञात वाहन के ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version