दो बाइक सवार युवक घायल, पुलिस ने पहुंचा पीएचसी
बेलुआ-पोठिया सड़क मार्ग पर बुधवार की रात पानीपोखर ब्रिज पर अनियंत्रित होकर दो बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गये.
पोठिया. बेलुआ-पोठिया सड़क मार्ग पर बुधवार की रात पानीपोखर ब्रिज पर अनियंत्रित होकर दो बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गये. इधर पोठिया थाना के गश्ती वाहन की नजर दोनों घायल युवकों पर पड़ी. आनन-फानन में पीएसआई विकास कुमार ने दोनों युवकों को पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर एडमिट कराया और उपचार शुरू किया गया. दोनों युवकों के सिर पर गंभीर चोट लगी थी. घायल युवकों की पहचान मो.दानियाल पिता हुसैन ग्राम गोगनाती एवं राहुल पिता मो आजाद ग्राम बुधरा के रूप में हुई है. बताया गया कि दोनों युवक बलदियाहाट मरिया गांव से अपनी बहन सुसराल सामान पहुंचा कर वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच पानीपोखर गांव के समीप पुल पर दोनों युवक अनियंत्रित होकर गिर गये. वहीं थाना में प्रतिनियुक्ति पीएसआई विकास कुमार के द्वारा मानवता की मिसाल पेश करते हुए दोनों युवकों का उपचार कराने के बाद उनके परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुलाया और घायल युवकों को उनके परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है