20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप की चपेट में आने से बाल-बाल बचे दो बाइक सवार, घायल

पिकअप की चपेट में बचे दो बाइक सवार, घायल

विशनपुर रविवार अपराह्न एनएच 327 ई अररिया-बहादुरगंज मार्ग कोचाधामन थाना क्षेत्र के शीतलनगर चौक क्रासिंग पर एक बड़ा हादसा हो गया. पिकअप ने एक बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक को कुछ दूर घसीटते चला गया. बाइक से छिटकर दो युवक अलग होने के कारण दोनों की जान बच गयी. परंतु दोनों युवकों को गंभीर चोटे आयी है. दोनों का इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार शितलनगर चौक स्थित बने क्रासिंग पर बहादुरगंज की ओर से आ रहे पिकअप संख्या बीआर 38 जी ए 1779 अपने साइड से क्रास कर ही रहा था, कि अररिया की ओर से जा रहे अचानक बाइक संख्या बीआर 37 एच 6694 पर सवार दो युवक पिकअप की चपेट में आ गया. जिससे बाइक डिवाडर पर पलट गई पर दोनों युवक को गंभीर चोट आयी तथा पैर फ्रेक्चर होने का अनुमान बताया जा रहा है. वहीं पिकअप चालक की तत्परता से दोनों युवक की जान बच गयी. घायल बाइक सवार दोनों युवक चरघरिया चौक के समीप काशीबाड़ी गांव का बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें