18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप अध्यक्ष के आवास के बाहर संदिग्ध अवस्था में देखी गयी दो बाइक, थाने में दिया आवेदन

जिला परिषद डाक बंगला सह जिला परिषद अध्यक्ष के आवास के गेट के पास शनिवार रात दो संदिग्ध व्यक्तियों को घूमते देखा गया.

किशनगंज. जिला परिषद डाक बंगला सह जिला परिषद अध्यक्ष के आवास के गेट के पास शनिवार रात दो संदिग्ध व्यक्तियों को घूमते देखा गया. मामले को लेकर जिला परिषद अध्यक्षा रुकैया बेगम ने एसपी सागर कुमार को जानकारी दी है. साथ ही सदर थाना में आवेदन दिया है. दरअसल शनिवार की रात दो संदिग्ध युवक आवास के बाहर बाइक से मंडराते देखें गए. आवास के गार्ड की नजर दोनों संदिग्धों पर पड़ी तो वे फरार हो गये. घटना की सूचना जिला परिषद अध्यक्षा रुकैया बेगम व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह जिप प्रतिनिधि फैयाज आलम ने एसपी सागर कुमार व सदर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन करने लगी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सागर कुमार भी रात्रि में जिला परिषद अध्यक्ष के आवास पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

जिला परिषद अध्यक्ष ने सदर थाने में एक आवेदन भी दिया है. आवेदन में कहा गया है कि जिला परिषद अध्यक्ष के आवास के ठीक बगल में दो बाइक सवार व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे. तभी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम किसी कार्यक्रम से अपने आवास आ रहे थे. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष जैसे ही जिला परिषद अध्यक्ष के आवास के गेट पर पहुंचे उनकी नजर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों पर पड़ी. दोनों संदिग्ध तब तक वहां से बाइक से तेजी से फरार हो गए. तभी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम ने अपने वाहन से दोनों संदिग्धों का कुछ दूरी तक पीछा भी किया. दोनों संदिग्ध कानकी की तरफ फरार हो गए. दोनों संदिग्धों का चेहरा ढका हुआ लग रहा था. एक व्यक्त्ति बाईक चालू कर बाईक पर ही बैठा था. जबकि दूसरा व्यक्ति डाक बंगला के आंगन की तरफ ताक-झांक कर रहा था.

जिप अध्यक्ष ने जताई अनहोनी की आशंका

जिला परिषद अध्यक्षा व उनके पति ने आशंका जतायी है कि कोई अप्रिय घटना के लिये गलत मंशा के साथ आए थे. कोई घटना करने की फिराक में था. घटना के बाद जिला परिषद अध्यक्ष व उनका परिवार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें