डोंक नदी में दो बच्चे डूबे, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी
डोंक नदी में दो बच्चे डूबे, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी
फोटो 14 डोंक नदी में डूबे बच्चे की तलाश करते ग्रामीण. फोटो 15 मृतक के घर जमा ग्रामीण. प्रतिनिधि, बेलवा जिले के पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायपुर पंचायत के धुमनिया गांव के दो बच्चे डोंक नदी में नहाने के क्रम में डूब गए. एक बच्चे की शव मिल गया है जबकि दूसरे बच्चे की तालाश जारी है. शनिवार दोपहर के समय हसन, पिता आजाद उम्र 14 वर्ष एवं साही, पिता कमरुल उम्र 9 वर्ष दोनों धुमनिया निवासी अपने घर के बगल में स्थित डोंक नदी के तरफ मवेशी को लेकर गए थे, मवेशी को घास खाते छोड़ दोनों नदी में नहाने के लिए उतर गये. नहाने के क्रम में दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए. नदी में गहरा पानी होने के कारण दोनों बच्चे नदी में डूब गए. बच्चों की डूबने की खबर अगल-बगल के लोगों को मिली तो उसके बाद ग्रामीणों ने नदी में बच्चों की खोजबीन शुरू की. ग्रामीणों द्वारा खोजबीन करने पर हसन की लाश मिल गई लेकिन साही का कोई पता नहीं चल पाया. घटना की खबर एसडीआरएफ की टीम को दी गयी. खबर मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर खोजबीन शुरू कर दी. समाचार प्रेषण तक दूसरे बच्चे साही का कोई पता नहीं चल पाया था. मृतक के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों की चित्कार से पूरे गांव गमगीन हो गया. पूरा गांव इस घटना से सहमा हुआ है घटना की खबर सुन मृतक के घर पर स्थानीय एवं अन्य लोगों का तांता लगा हुआ है. सभी लोग मृतक के परिवार वालों को सांत्वना दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है