16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना केंद्र डयूटी के लिए आ रहे दो सिपाही सड़क दुर्घटना में घायल

किशनगंज में मतगणना ड्यूटी पर जाने के क्रम में पौआखाली थाने में पदस्थापित दो सिपाही सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. जिनका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

पौआखाली. किशनगंज में मतगणना ड्यूटी पर जाने के क्रम में पौआखाली थाने में पदस्थापित दो सिपाही सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. जिनका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने बताया है कि सिपाही अनुज कुमार और राजेश कुमार की ड्यूटी रोहतास जिला में चुनाव में लगी थी. जिसके बाद पुनः दोनों सिपाहियों की ड्यूटी किशनगंज में मतगणना केंद्र पर लगाई गई थी. किंतु, मंगलवार की अहले सुबह जब दोनो सिपाही एक ही बाइक पर सवार होकर मतगणना ड्यूटी के लिए किशनगंज के लिए रवाना हुए तो पौआखाली थानाक्षेत्र के दस्तूर चौक के समीप उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की सूचना मिली. इस दुर्घटना में दोनों ही सिपाही जख्मी हो गए हैं जिसे घटना स्थल से सुरक्षित उठाकर एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ ईलाज के लिए तुरंत किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया और इसकी जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में एक सिपाही को काफी चोटें आई है. हालांकि दोनो ही सिपाहियों के हालात स्थिर है. उधर मामले की सूचना मिलते ही जख्मी सिपाहियों को देखने जियापोखर थानाध्यक्ष बिकास कुमार भी घटना स्थल के लिए तत्काल रवाना हुए थें किंतु तबतक पौआखाली थानाध्यक्ष जख्मी सिपाहियों को इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज चुके थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें