दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन, चयनित प्रतिभागियों को सूची जारी

शहर के खगड़ा स्थित शहीद अशफाक उल्ला खा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन रविवार की देर शाम हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 11:31 PM

किशनगंज. शहर के खगड़ा स्थित शहीद अशफाक उल्ला खा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन रविवार की देर शाम हो गया. शाम को प्रतियोगिता के बाद चयनित प्रतिभागियों की सूची भी जारी की गयी. प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई थी जिसका उद्घाटन अररिया एथलेटिक्स संघ के सचिव तारिक इकबाल व एमके रिजवी ने किया. प्रतियोगिता में 100 मीटर,200 मीटर रेस, गोला फेक आदि खेल का आयोजन किया गया. जिसमें बालक व बालिका वर्ग में विभिन्न प्रतिस्पर्धा आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में 50 एथलेटिक्स का चयन किया गया जो पूर्णिया में 11 से 14 जुलाई तक होने वाली 90वीं बिहार राज्य जूनियर व सीनियर बालक व बालिका वर्ग के प्रतियोगिता में शामिल होंगे. चयनित खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में शामिल होंगे. अध्यक्ष मोहम्मद अली शेर, सचिव मोहम्मद तलत शहजाद, मुख्य तकनीकी पदाधिकारी सादिक अख्तर, मोहम्मद जौहर, तारिक इकबाल, फजले खान, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद तनवीर आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभायी. वहीं प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी उत्साहित थे. आयोजनकर्ताओं ने बताया कि सफल होने वाले प्रतिभागी को पूर्णिया में आयोजित होने वाले बिहार राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version