सर- जमीन- ए- नानकार पौआखाली में दो दिवसीय इजलास-ए-आम का हुआ समापन

सर- जमीन- ए- नानकार पौआखाली में रविवार और सोमवार को दो रोजा इजलास-ए-आम का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 7:31 PM

पौआखाली. सर- जमीन- ए- नानकार पौआखाली में रविवार और सोमवार को दो रोजा इजलास-ए-आम का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हो गया है. इस इजलास ए आम में बिहार, बंगाल, यूपी नामवर उलेमाएं कराम तशरीफ लाए हुए थें. मुख्य रूप से मौलाना सोहराब साहब चाबदानी कलकत्ता से, मौलाना असलम साहब चतुर्वेदी मधुबनी से और मौलाना इरशाद उकाबी साहब सहारनपुर यूपी से तशरीफ लाए थे. इजलास- ए -आम के इंतजामियां कमिटी ने बताया कि मस्जिद की तामीर के लिए आयोजन रखा गया था, दरस यहां मस्जिद के दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य होना है. वहीं इस इजलास ए आम के आयोजन में तशरीफ लाए उलेमाओं ने दीन धर्म, तालीम और अन्य समाजी मशायलों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित धर्मावलंबियों से कहा कि इस्लाम अमन और शांति का पैगाम देता है हमें पूरी श्रद्धा से अल्लाह के प्रति समर्पण की भावना रखनी चाहिए. बुरे कर्मों का त्याग कर सच्चाई, शांति और निःस्वार्थ सेवाधर्म के मार्ग पर चलकर ही हमलोग अल्लाह से फज़ल की प्राप्ति कर सकते है. कुरान- ए- पाक की तिलावत और पांच वक्त की नमाज से ही जीवन का कल्याण संभव है. इसके अलावे हमें अपने माता पिता और बुजुर्गों का सदैव आदर सम्मान करना चाहिए. बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतर तालीम की व्यवस्था करनी चाहिए. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अरकान हाफिज व मास्टर अकील साहब, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हाफिज साजिद अनवर, हाफिज असजद राही, मो कलक्टर, मौलाना सद्दाम हुसैन, मो इमामुद्दीन, मो सद्दाम, मो अतहर, हाफिज तारिका अनवर इमाम आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही तो वहीं जेरे निगरानी में नगर के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम सहित अन्य कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version