आनंद मार्ग जागृति स्कूल में दो दिवसीय सेमिनार का हुआ शुभारंभ

केंद्रीय प्रशिक्षक आचार्य पूर्ण देवानंद अवधूत ने समाज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किये

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 7:13 PM
an image

ठाकुरगंज आनंद मार्ग जागृति स्कूल के प्रांगण में रविवार से दो दिवसीय सेमिनार शुरू हुआ. सेमिनार के पहले दिन आध्यात्मिक विचार गोष्ठी के दौरान आनंद मार्ग प्रचारक संघ के केंद्रीय कार्यालय से आए हुए केंद्रीय प्रशिक्षक आचार्य पूर्ण देवानंद अवधूत ने समाज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किये. आचार्य पूर्ण देवानंद अवधूत ने बताया कि इस विचार गोष्ठी या सेमिनार का उद्देश्य है जनमानस में आध्यात्मिक विचारों का संचार करना है. यहां सिर्फ सिद्धांत ही नहीं बल्कि आध्यात्मिकता का अभ्यास कराया जा रहा है. आध्यात्मिक शिक्षा का मूल स्रोत योगासन योग साधना है जो कि यम नियम, आसन प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान एवं समाधि के अलग-अलग व्यावहारिक पाठ है जिसे हर साधक को अपने जीवन में अभ्यास नियमित रूप से करना होता है. आचार्य पूर्ण देवानंद अवधूत ने अपने व्याख्यान के द्वारा चार विषयों पर विशेष रूप से जानकारी दिए जिसमें पहला विषय है एक आदर्श मनुष्य का जीवन कैसी होनी चाहिए. दूसरा विषय था पाप के तीन कारण है. तीसरा महत्वपूर्ण विषय है प्रत्याहार योग. चौथा विषय है बुद्धि की मुक्ति. कोई भी बंधन युक्त रहना नहीं चाहता. बंधन सोने का हो या लोहे का, दोनों बंधन का ही कारण बनता है. इसलिए मनुष्य की सर्वात्मक मुक्ति निर्भर करता है. मनुष्य के मन अर्थात बुद्धि की मुक्ति के लिए मनुष्य को सदा सर्वदा जितने भी मजहबी अंधविश्वास को संस्कार, पाखंड, ढोंग से मन को मुक्त करना है. आनंद मार्ग के इस सेमिनार में लगभग 50 से ज्यादा आनंदमार्गी अलग-अलग हिस्सों से शामिल हुए जिसमें ठाकुरगंज, किशनगंज, खोड़ीबाड़ी, अधिकारी आदि अनन्य क्षेत्र से थे. विचार गोष्ठी के पूर्व आनंदमार्ग के भुक्ति प्रधान सुमन भारती के नेतृत्व में आनंदमार्गियों ने अस्टाक्षरी मंत्र बाबा नाम केवलम के साथ दुनिया के नैतिकवादियों एक हो, मानव – मानव एक हो, मानव का धर्म एक है, एक चूल्हा – एक चौका, एक है मानव समाज आदि स्लोगनों को दोहराया गया.इस सेमिनार के आयोजन को सफल बनाने में आनंद मार्ग के प्रकाश मंडल, अजय कुमार सिंह, विद्यानंद यादव, कृष्ण कुमार सिंह, राजेश कुमार, गोपाल मंडल, सतीश सिंह, सरस्वती देवी, लक्ष्मी देवी, चंद्रमाया देवी, मंगला देवी, कमला देवी, देवाशीष बर्मन, विपिन गणेश, भूमिका सिंह आदि ने अपनी महत्ती भुमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version