दत्तक ग्रहण संस्थान में पल रही दो बच्चियों को मिली ममता की छांव
दत्तग्रहण संस्थान में आवासित देखरेख एवं संरक्षण के जरूरतमंद दो बच्चियों को प्रथम सौमल्या दत्ता को बंगाल के कोलकाता निवासी श्याम लाल दत्ता व लाली दत्त और दूसरा अतुल्य को चेन्नई के दंपत्ति राजेश वी व माता विनिता आर को कानूनी रूप से दत्तकग्रहण के पूर्व पालन-पोषण देखभाल हेतु सुपुर्द किया गया.
किशनगंज.जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा दत्तग्रहण संस्थान में आवासित देखरेख एवं संरक्षण के जरूरतमंद दो बच्चियों को प्रथम सौमल्या दत्ता को बंगाल के कोलकाता निवासी श्याम लाल दत्ता व लाली दत्त और दूसरा अतुल्य को चेन्नई के दंपत्ति राजेश वी व माता विनिता आर को कानूनी रूप से दत्तकग्रहण के पूर्व पालन-पोषण देखभाल हेतु सुपुर्द किया गया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त माता-पिता को बच्चे का पालन-पोषण एवं देखभाल उचित रीति से करने को कहा गया एवं बालक के विकास से संबंधी जानकारी समय-सयम पर संबंधित संस्थान को देने को भी कहा गया. शिशु को प्राप्त करने के बाद दंपती काफी खुश दिख रहे थे. खुशी का इजहार करते हुए उन्होंने कहा कि आज से हमारा परिवार पूर्ण हो गया. दोनों दंपत्ति अत्यंत प्रसन्नता थे एवं जिला प्रशासन के सहयोग के लिए जिलाधिकारी तुषार सिंगला को धन्यवाद दिया. डीएम तुषार सिंगल के दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दोनों दंपतियों को बधाई दी. इस अवसर पर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई रविशंकर तिवारी एवं दत्तक ग्रह संस्थान की संचालक डिंपल कुमारी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है