एक ही नाम से दो मदरसों का हो रहा था संचालन, प्राथमिकी दर्ज

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) किशनगंज के निर्देश पर पोठिया थाना में फर्जी शिक्षक वो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी राशि गबन करने के आरोप में कुल छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 8:39 PM

पोठिया.मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) किशनगंज के निर्देश पर पोठिया थाना में फर्जी शिक्षक वो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी राशि गबन करने के आरोप में कुल छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामला,पोठिया प्रखंड के टीपीझाड़ी पंचायत अंतर्गत मदरसा ख्वाजा गरीब नमाज सैयद नूर अली शाह मदरसा नंबर 609/344 ग्राम गोगनाती का है. कांड के वादी मो निसार आलम सह प्रमंडलीय सचिव मदरसा शिक्षक कल्याण संघ पूर्णिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों पुलिस उप महानिदेशक पूर्णिया को आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गयी थी. जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा पोठिया थाना को जांच एवं कार्रवाई के लिए भेजा गया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष पोठिया के द्वारा बीईओ कुमकुम मल्लिक से सुस्पष्ट जांच प्रतिवेदन की मांग की थी और थानाध्यक्ष ने भी स्वयं गोगनाती गांव पहुंच कर स्थल का जांच की. जांच के दौरान एक नाम से दो मदरसा संचालित किये जाने का तथ्य उजाकर हुआ. वही इस कांड में मो नूर असरफ पिता मो यासिन ग्राम गोगनाती,मो बदीरुद्दीन राही पिता कफील ग्राम गोगनाती,सहन रजा पिता दारुल हक ग्राम पानबाड़ा,मो गजनफर आलम पिता यूसुफ ग्राम नदियागच्छ,मो मुमताज आलम पिता कलीमउद्दीन ग्राम कुसियारी,मो मुजाहिद हुसैन पिता हसीबुरहमान ग्राम छोसिया इस्लामपुर को नामजद आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 256/24 दर्ज कर अनुसंधान के लिए पीएसआई विपिन कुमार सिंह को सौंपा गया है. जो भी दोषी है उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version