हत्या के दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्या के मामले में बहादुरगंज पुलिस ने कांड में नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. शुक्रवार की देर शाम दोनों ही आरोपितों नदीम सरवर पिता मसीरउद्दीन एवं नौशाद आलम पिता हकीमउद्दीन की गिरफ्तारी दिघलबैंक प्रखंड के पदमपुर से हुई है.
बहादुरगंज.बीते दिनों हत्या के मामले में बहादुरगंज पुलिस ने कांड में नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. शुक्रवार की देर शाम दोनों ही आरोपितों नदीम सरवर पिता मसीरउद्दीन एवं नौशाद आलम पिता हकीमउद्दीन की गिरफ्तारी दिघलबैंक प्रखंड के पदमपुर से हुई है. मामला 22 अगस्त 2024 का है. जिसमें बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहागाड़ा हाट में आरोपी रिजवान आलम, नौशाद आलम, नदीम सरवर तथा कुछ अन्य लोगों ने अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत अंतर्गत धोबनिया निवासी फकीरा शर्मा के पुत्र 24 वर्षीय मेधू कुमार शर्मा पिता फकीरा शर्मा के साथ मारपीट की थी. बाद में मारपीट के चलते गंभीर चोट पहुंचने से उसकी मृत्यु हो गई थी. इस बीच पुत्र की दर्दनाक मौत से आहत मृतक के पिता फकीरा शर्मा ने अर्राबाड़ी थाने में शिकायत की थी. जहाँ लाश का पोस्टमार्टम के बाद केस को बहादुरगंज थाना फॉरवर्ड कर दिया गया. जिसपर बहादुरगंज थाने में केस नंबर 248/2024 दर्ज है. इससे पहले प्रकरण में मृतक के पिता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा था कि उनका पुत्र मेघू शर्मा लोहागाड़ा हाट में बहादुरगंज थाना क्षेत्र के कमाती गांव निवासी मसीर आलम की फर्नीचर दुकान में मजदूरी करता था. इस बीच मजदूरी का बकाया रुपया नहीं मिलने के कारण मृतक ने फर्नीचर दुकान का रोटर बगल के नौशाद आलम की फर्नीचर दुकान में बेच डाला था. बस इसी बात को लेकर मसीर का बेटा नदीम सरवर , मिस्त्री रिजवान आलम , नौशाद तथा अन्य लोगों ने उनके बेटे की लकड़ी के डंडे से खूब पिटाई कर दी. पिटाई के क्रम में मृतक को गंभीर चोट लगी. फिर क्या था उसकी तबियत बिगड़ने लगी और उसकी असामयिक मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है