छात्रा के साथ छेड़खानी करते दो युवकों किया पुलिस के हवाले
छात्रा से छेड़खानी के आरोप में एक युवक को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया है. घटना शुक्रवार शाम को बतायी जाती है.
किशनगंज.छात्रा से छेड़खानी के आरोप में एक युवक को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया है. घटना शुक्रवार शाम को बतायी जाती है. केलटैक्स चौक से कुछ दूरी पर एक विद्यालय के सामने एक छात्रा से छेड़खानी कर रहे युवक को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिये. बताया जाता है कि एक युवक अपने अन्य दो साथियों के साथ जबरन छात्रा को बाइक पर बैठा कर ले जाने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान कुछ लोगों की नजर युवक पर पड़ी. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप भी मौके पर पहुंचे और आरोपित युवक को सदर थाना को सुपुर्द कर दिया. पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर रही है. पुलिस युवक का मोबाइल खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है