33 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार, बुलेट जब्त
33 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार, बुलेट जब्त
गलगलिया
शनिवार को गलगलिया थाना अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 327 ई बालूबाड़ी के समीप मोटरसाइकिल सवार दो नेपाली युवकों के पास से 33 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई. जिसके बाद दोनों मोटरसाइकिल सवार युवकों को गलगलिया पुलिस ने हिरासत में लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गलगलिया नेपाल व बंगाल की सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां अवैध रूप से ब्राउन शुगर की तस्करी की जाती है. अब तक एक दर्जन से अधिक ब्राउन शुगर के कारोबारी जो इस धंधे में संलिप्त थे उन्हें पकड़कर जेल भेजा जा चुका है. इसी क्रम में शनिवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली थी की बाइक पर सवार दो युवक ब्राउन शुगर के साथ पॉकेट रूट से नेपाल घुसने की फिराक में है. इसके बाद गलगलिया थानाध्यक्ष के द्वारा वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना देकर एक टीम गठित की गई. इसके बाद एनएच 327 ई बालूबाड़ी पर तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस कारण में गलगलिया की ओर से आ रही बुलेट बाइक रॉयल एनफील्ड के साथ दो नेपाली युवकों के पास से 33 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवकों का नाम रामकुमार मोबिलिंबो उम्र 27 वर्ष पिता हरकगंज मोबिलिंबो दूसरा राजेश अधिकारी उम्र 30 वर्ष पिता यदुनाथ अधिकारी सकिन जिला झापा नेपाल बताया गया. साथ ही मजिस्ट्रेट सह ठाकुरगंज अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी की उपस्थिति में जब्ती सूची तैयार कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है. वहीं इस अभियान में गलगलिया थाना के एसआई भूषण झा, मन्नू कुमारी, विजय प्रताप यादव, एसआई वेद प्रकाश के अलावे पुलिस बल सुमित कुमार, संतोष कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है