69वीं बीपीएससी परीक्षा में बहादुरगंज के शुभम व शाहिना बेगम ने लहराया परचम
69वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में इस बार एक साथ बहादुरगंज शहर के दो प्रतिभागियों ने सफलता का परचम लहराया है.
बहादुरगंज. 69वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में इस बार एक साथ बहादुरगंज शहर के दो प्रतिभागियों ने सफलता का परचम लहराया है. नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 स्थित थाना रोड निवासी शुभम कुमार दास पिता लाल बहादुर दास ने 58वां रैंक पाकर वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी बनने का गौरव हासिल किया है तो वार्ड नंबर 07 स्थित हॉस्पिटल चौक की रहनेवाली शाहिना बेगम पिता मो सरफोउद्दीन ( पीडीएस डीलर) ने 119वां रैंक लेकर रेवेन्यू ऑफिसर के पद पर चयनित हुई हैं. बतातें चलें कि वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी के पद पर चयनित शुभम कुमार दास इससे पहले बीते 6-7 महीने से पटना हाई कोर्ट में एएसओ के पद पर कार्यरत रहे है. जबकि शाहिना बेगम इससे पहले बीपीएससी की टीआरई-02 के जरिए चयनित होकर उच्च माध्यमिक विद्यालय धीमटोला में बतौर शिक्षिका पदस्थापित हैं. इस बीच सफल अभ्यर्थी के घर में परिजनों के बीच जश्न का माहौल है. वहीं अपनी सफलता से इन्होंने बहादुरगंज शहर को गौरवान्वित कर दिया है. तभी तो रिजल्ट आने के साथ ही दोनों के घरों में बधाई देने वालों का सिलसिला जारी हो गया है. इसीक्रम में दूसरे दिन ही सबसे पहले नप बहादुरगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि वशीकुर रहमान ने अपनी टीम के साथ सफल प्रतिभागियों के घर जाकर उन्हें बुके एवं शॉल भेंटकर उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इससे पहले भाजपा की तरफ से नप बहादुरगंज के अध्यक्ष नवीन झा के नेतृत्व में भाजपा नेता हरिमोहन सिंह, राजीब सिन्हा एवं अरुण शर्मा ने सफल अभ्यर्थी को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है