10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद को ले दो पक्ष आये आमने-सामने, बढ़ते तनाव को देख पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर किया शांत

पोठिया प्रखंड के पहाडकट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को एक विवादित भूमि पर अस्थायी रूप से निर्माण कार्य को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गये.

एक पक्ष ने पारंपरिक हथियारों से लैश आदिवासियों का लिया सहारा

पोठिया.पोठिया प्रखंड के पहाडकट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को एक विवादित भूमि पर अस्थायी रूप से निर्माण कार्य को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गये. घटना की सूचना मिलने पर कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाये रखने को कहा.

मिली जानकारी के अनुसार छत्तरगाछ पंचायत के मियांबस्ती के शाहिद आलम के छोटे भाई मोछू ने बताया कि शुक्रवार को पेट्रोल पंप स्थित कब्रिस्तान के पास मेरे जमीन पर अचानक दो सौ की संख्या में लोग आये जो पारपंरिक हथियारों से लैस आदिवासियों का सहारा लेकर जमीन पर कच्चे घर का निर्माण करने लगे. किसी ने मुझे सूचना दी कि तुम्हारी जमीन पर काफी लोगों की भीड़ जमा है. मैंने जाकर देखा तो कच्चे घर निर्माण किया जा रहा था. मैंने निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया तो वहीं मौजूद आदिवासी समाज के दर्जनों लोग मुझपर टूट पड़े. इस दौरान मेरे कई लोगों को चोटें आयी है.

उन्होंने बताया कि मेरा भाई शाहिद आलम विगत दिनों पूर्व से ब्रेन हेमरेज होने के कारण सिलीगुड़ी में एक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत हैं. आदिवासियों का सहारा लेकर दूसरे पक्ष कच्चे घर निर्माण कर कर रहे लोगों का कहना है कि हमने यह जमीन खरीद ली है. है. मौक़े पर पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष चन्दन कुमार, अर्राबाड़ी थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार, छत्तरगाछ कैंप प्रभारी पुलिस दल-बल सहित घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत जांच में जुट गये.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ टू मंगेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद चल रहा था. दोनों पक्ष आज विवादित स्थल पर अस्थायी निर्माण कार्य करना चाह रहे थे. इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गये. सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पहुंच दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत करवाया. फिलहाल विवादित स्थल पर किसी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है और पुलिस को तैनात कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें